अर्थ के आधार पर वाक्य, भेद, उदाहरण, arth ke adhar pr vakya

अर्थ के आधार पर वाक्य । arth ke aadhar pr vakya

     अर्थ के आधार पर वाक्य का तात्पर्य है वाक्यों का वर्गीकरण अर्थ के आधार पर करना। इस प्रकार के वाक्यों को पहचानना बहुत ही आसान होता है। जिस प्रकार शब्द के अर्थ होते है उसी प्रकार जब अर्थपूर्ण शब्दों को मिलाते है तो हमें अर्थपूर्ण वाक्य की प्राप्ति होती है । अर्थ के आधार पर वाक्य भेद mcq पर क्लिक करके पाठ का प्रश्न अभ्यास कर सकते हो |

       अर्थपूर्ण वाक्य आठ अलग-अलग प्रकार के भावो की अनुभूति कराते है । ये भाव विधान, निषेध, प्रश्न, विस्मय, आज्ञा, इच्छा, संदेह और संकेत हैं। इन्हीं वाक्य के आठ भावो की दृष्टि पर अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद बताए गए हैं। अलंकार का अध्ययन भी कर सकते हैं। 

अर्थ के आधार पर वाक्य भेद

अर्थ के आधार पर वाक्य के निम्नलिखित आठ भेद होते हैं
1-विधानवाचक वाक्य
2-निषेधवाचक वाक्य
3-प्रश्नवाचक वाक्य
4-विस्मयादिवाचक वाक्य
5-आज्ञा वाचक वाक्य
6-इच्छा वाचक वाक्य
7-संदेह वाचक वाक्य
8-संकेतवाचक वाक्य

1- विधानवाचक वाक्य

जिन वाक्यों से किसी क्रिया के करने या होने की सामान्य सूचना मिलती है उसे विधानवाचक वाक्य कहते हैं।

विधानवाचक वाक्य के उदाहरण
1-मैं कल दिल्ली गया था
2-हम स्नान कर चुके
3-सूर्य पश्चिम में डूबता है

2- निषेधवाचक वाक्य

जिन वाक्यों से किसी कार्य की निषेध या ना होने का बोध होता हो उसे निषेधवाचक वाक्य कहते हैं इस तरह के वाक्य को नकारात्मक वाक्य भी कहा जाता है ।

उदाहरण
1’माला नहीं नाचेगी
2-श्याम आज नहीं पड़ेगा
3-गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली

3- प्रश्नवाचक वाक्य

जिन वाक्यों में प्रश्न किया जाए अर्थात किसी से कोई बात पूछी जाए उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहती है।

उदाहरण
1-तुम पढ़ने कब जाओगे
2-तुम्हारा घर कहां है
3-क्या तुम खेलोगे

4- विस्मयादिबोधक वाक्य

जिन वाक्यों से आश्चर्य, शोक, हर्ष, और घृणा के भाव व्यक्त हों उन्हें विस्मयादिबोधक वाक्य कहते हैं।

उदाहरण
1-अरे! इतनी लंबी रेलगाड़ी
2-आह! बड़ा अनर्थ हो गया
3-कैसा! सुंदर दृश्य
4-अच्छा! तुमने भी यश नाम कर लिया

5- आज्ञावाचक वाक्य

जिन वाक्यों से आज्ञा या अनुमति देने का बोध हो उन्हें आज्ञा वाचक वाक्य कहते हैं।

उदाहरण
1-अपना-अपना काम करो
2-आप जा सकते हो क्या
3-मैं अंदर आ सकता हूं
4-चुप रहिए

6- इच्छावाचक वाक्य

वक्ता की इच्छा आशा या आशीर्वाद को व्यक्त करने वाले वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं।

उदाहरण
1-ईश्वर तुम्हें लंबी आयु दे
2-नववर्ष मंगलमय हो
3-भगवान करे आपका सब काम हो जाए

7- संदेहवाचक वाक्य

जिन वाक्यों में कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना का बोध हो उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं।

उदाहरण
1-संभवतः वह सुधर जाए
2-वह शायद आए
3-शायद मैं बाहर चला जाऊंगा

8- संकेतवाचक वाक्य

जिन वाक्यों से एक क्रिया के दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो उन्हें संकेतवाचक वाक्य कहते हैं इन्हें हेतु वाचक वाक्य भी कहते हैं इनसे कारण शर्त आदि का बोध होता है।

उदाहरण
1-यदि छुट्टियां हुई तो हम श्रीनगर अवश्य जाएंगे
2-वर्षा होती तो फसल अच्छी होती
3-आप आते तो समस्याएं दूर हो जाती

अर्थ के आधार पर वाक्य रूपांतरण

1-‘स्नेहा दसवीं में पढ़ती है’ वाक्य को निषेधवाचक वाक्य में बदलिए
स्नेहा दसवीं में नहीं पड़ती है

2-‘क्या मनीषा दसवीं में पढ़ती है’ वाक्य को आज्ञा वाचक वाक्य में बदलिए
मनीषा तुम दसवीं में पढ़ो

3-‘मनीषा दसवीं में पढ़ती होगी’ वाक्य को संकेतवाचक वाक्य में बदलिए
यदि अनुमति मिली तो मनीषा दसवीं में पड़ेगी

4- सीता रोज पढ़ने जाती है’ वाक्य को आज्ञा वाचक वाक्य में बदलिए
सीता तुम रोज पढ़ने जाया करो

अर्थ के आधार पर वाक्य भेद के प्रश्न अभ्यास

अर्थ की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों के भेद बताइए

1. अशोक कलिंग के राजा थे।
2. अरे! आज कुमार नहीं आए।
3. रेखा दसवीं में पढ़ती है।
4. आप जा सकते हैं।
5. अहा! कैसा सुंदर दृश्य है।
6. शायद वह कल यहाँ पहुँच जाए।
7. यहाँ शोर मत करो।
8. यदि गेंद घूमेगी तो भारत मैच जीत जाएगा।
9. अहा ! कैसा सुंदर दृश्य है।
10. आपकी यात्रा शुभ हो ।
11. गीता आ जाती तो रागिनी चली जाती ।
12. संजय अजमेर नहीं जाएगा।
13. ईश्वर आपको सुख और शांति दे
14. आपका घर कहाँ है?
15. मैं चाहता हूँ कि तुम एक गीत गाओ।
16. शायद वह सो रहा है।
17. यदि बचपन में गलती न की होती तो जीवन कुछ और ही होता।
18. कृपया इधर से जाएँ।
19. तुम्हारी किताबें कहाँ हैं?
20. महिमा कल स्कूल नहीं गई।
21. राकेश की इच्छा है कि वह खूब पढ़े।
22. अरे! यह चोट कैसे लगी।
23. दीवार पर मत लिखो।
24. आप दिल्ली से कब आए?
25. बच्चे मैदान में खेलते हैं।
26. धत् ! सब गड़बड़ कर दिया।
27. दस बज गए, अब तुम जाओ।
28. यदि पेड़ों को काटने से रोका जाता तो प्रदूषण इतना न बढ़ता।
29. काव्या चित्र में रंग भर चुकी होगी।
30. चलो तुम गाना सुनाओ।
31. क्या पिताजी आ गए?
32. वह कभी चुप नहीं रहता।
33. शायद वह कल आएगा।
34. मैं कल कलकत्ता गया था।

उत्तर- 1-विधानवाचक 2- विस्मयवाचक 3-विधानवाचक 4-आज्ञावाचक 5-विस्मयवाचक 6-संदेहवाचक 7-आज्ञावाचक 8-संकेतवाचक 9-विस्मयवाचक 10-इच्छावाचक 11-संकेतवाचक 12-निषेधवाचक 13-इच्छावाचक 14-प्रश्नवाचक 15- इच्छावाचक 16-संदेहवाचक 17-संकेतवाचक 18-आज्ञावाचक 19-प्रश्नवाचक 20-निषेधवाचक 21- इच्छावाचक 22-विस्मयवाचक 23-निषेधवाचक 24-प्रश्नवाचक 25-विधानवाचक 26-विस्मयवाचक 27-आज्ञावाचक 28-संकेतवाचक 29-संदेहवाचक 30-आज्ञावाचक 31-प्रश्नवाचक 32-निषेधवाचक 33-संदेहवाचक 34-विधानवाचक

⇒समास (विस्तृत नियम)
⇒अर्थ के आधार पर वाक्य भेद (mcq)
⇒समास (mcq)
⇒उपसर्ग (mcq)
⇒प्रत्यय (mcq)

11 thoughts on “अर्थ के आधार पर वाक्य, भेद, उदाहरण, arth ke adhar pr vakya”

  1. Very helpful content for exam..
    I am 9th class student
    It’s help me a lot for practising for my Tomorrow’s Hindi exam

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!