आदिकाल प्रश्नोत्तरी
साहित्य के आदिकाल प्रश्नोत्तरी में आप सभी का स्वागत है | आदिकाल क्विज का यह पांचवां भाग है | इस टॉपिक सभी प्रश्नों को हम इस क्विज में हल करेंगे | सत्य ही कहा गया है की व्यक्ति निरंतर प्रैक्टिस से ही सिखाता है | यह mock test हिंदी की सभी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है | इस बहुविकल्पीय प्रश्नों में important question को सम्मिलित किया गया है |
इस टेस्ट को सबमिट करने के बाद परीक्षार्थी अपना प्राप्तांक और प्रश्नो के ठीक-ठीक उत्तर देख सकते हैं। |
“आध्यात्मिक रंग के चश्में आजकल बहुत सस्ते हो गए हैं उन्हें चढ़ाकर जैसे कुछ लोगो ने गीत गोविन्द को आध्यात्मिक संकेत बताया है वैसे ही विद्यापति के एन पदों को भी” आचार्य रामचंद्र शुक्ल