hindi sahitya aadikal prashn uttar
hindi sahitya aadikal prashn uttar के माध्यम से हम इस टॉपिक को समझेंगे | आदिकाल के important question को हल करके हम अपनी प्रतियोगी तैयारी को मजबूत करेंगे | इस क्विज में जो question गलत होता है आगे यह गलती हमसे नहीं होगी | यह टेस्ट सभी स्टेट में होने वाली tgt, pgt, net, jrf, इत्यादि परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगा | आदिकाल के प्रश्न
टेस्ट सबमिट करने के बाद परीक्षार्थी अपना प्राप्तांक और प्रश्नो के ठीक-ठीक उत्तर देख सकते हैं। |
“शंकराचार्य के बाद इतना प्रभावशाली और महिमान्वित महापुरुष भारतवर्ष में दूसरा नही हुआ | भारतवर्ष के कोने-कोने में उनके अनुयायी आज भी पाए जाते हैं | भक्ति आन्दोलन के पूर्व सबसे अधिक शक्तिशाली धार्मिक आन्दोलन गोरखनाथ का भक्तिमार्ग ही था | गोरखनाथ अपने युग के सबसे बड़े नेता थे |” हजारी प्रसादद्विवेदी