आदिकाल के बहुविकल्पीय प्रश्न
आदिकाल के बहुविकल्पीय प्रश्न का यह आठवां भाग है | आदिकाल की इस पोस्ट में अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही सम्मिलित किया गया है | आदिकाल की विशेषता सम्बन्धी प्रश्न इसमें रखे गए है |
टेस्ट सबमिट करने के बाद परीक्षार्थी अपना प्राप्तांक और प्रश्नों के ठीक ठीक उत्तर देख सकते हैं । |
विद्यापति शैव थे | उन्होंने इन पदों की रचना श्रृंगार काव्य की दृष्टी से की है, भक्त के रूप में नहीं | विद्यापति को कृष्ण भक्तों की परम्परा में न समझना चाहिए | आचार्य रामचंद्र शुक्ल